jazzat Hai lyrics in Hindi sung by Raj Barman. The song is written by Kumaar and music composed by Sachin Gupta. The video features Shivin Narang and Jasmin Bhasin.
Song Title Ijazzat Hai
Singer Raj Barman
Lyrics Kumaar
Music Sachin Gupta
Music Label Zee Music Company
See music video of Ijazzat Hai Song on Zee Music Company YouTube channel for your reference and song details. read more
Ijazzat Hai Lyrics in Hindi
इश्क़ भी तू है प्यार भी तू है
तू ही मेरी मोहब्बत है
सांस में तेरी सांस में ले लूं
तेरी अगर इजाज़त है
इश्क़ भी तू है प्यार भी तू है
तू ही मेरी मोहब्बत है
सांस में तेरी सांस में ले लूं
तेरी अगर इजाज़त है
तेरे बिन ओये इस दुनिया का
यार करूँगा क्या
मुझको तो बस शाम सवेरे
एक तेरी ही चाहत है
सांस में तेरी साँस में ले लूं
तेरी अगर इजाज़त है
हैं जितने भी मौसम
तेरे संग गुज़रेंगे
दिल पे चढ़े हैं रंग जो तेरे
अब ना वो उतरेंगे
जितने भी सपने हैं
नाम तेरे कर देंगे
आंसू तेरे हम तो खुद की
आँखों में भर लेंगे
साथ तेरा ना छोडूंगा
मैं करता हूँ वादा
कैसे छोडूं अब मैं तुझको
तू ही मेरी आदत है
सांस में तेरी साँस में ले लूं
तेरी अगर इजाज़त है
इश्क़ भी तू है प्यार भी तू है
तू ही मेरी मोहब्बत है
सांस में तेरी सांस में ले लूं
तेरी अगर इजाज़त है
दिल क्या है हम तेरी
धड़कन तक जायेंगे
इश्क़ सफर में निकल पड़े हैं
लौट के ना आयेंगे
तेरे होके रहेंगे
हम तो ना मानेंगे
दुनिया वाले मुझको
तेरे नाम से अब जानेंगे
तेरे संग मैं पूरा हूँ
तेरे बिन आधा
मुझको तो अब लम्हा लम्हा
तेरी बड़ी ज़रूरत है
सांस में तेरी साँस में ले लूं
तेरी अगर इजाज़त है
इश्क़ भी तू है प्यार भी तू है
तू ही मेरी मोहब्बत है
सांस में तेरी सांस में ले लूं
तेरी अगर इजाज़त है